[ad_1]

मझोला की जीनियस एकेडमी के छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन।
मझोला। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन सेंट पैट्रिक इंटर कॉलेज पोलीगंज में हुआ। जिसमें मानचित्र प्रतियोगिता में बालिका वर्ग अंडर 14 में जीनियस एकेडमी हल्दीघेरा मझोला की छात्रा निधि राठौर ने खटीमा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। निधि राठौर ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।
कबड्डी प्रतियोगिता में खटीमा ब्लॉक की टीम दूसरे स्थान रही। छात्र शुमाईल रजा ने रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय पहुंचने पर अध्यक्ष सुखविंदर सिंह व प्रबंध निदेशक परविंदर कौर ने सभी छात्र-छात्राओं को जीत की बधाई दी। इस मौके विद्यालय के जसराज सिंह, विद्यालय प्रभारी रामगोपाल, कोऑर्डिनेटर अमृत , प्रधानाचार्य प्रकाश दत्ता निशा, नवदीप कौर, प्रियंका पाल आदि मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Source link