[ad_1]

Mission Shakti Phase-4 launched with awareness rally

महिला कल्याण विभाग द्धारा निकाली गई रैंली में शामिल छात्राएं । संवाद

पीलीभीत। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति फेज-4 का रैली निकालकर शुभारंभ किया गया। रैली के माध्यम से छात्राओं और अन्य विभागों के लोगों ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

ड्रमंड कॉलेज से जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली ड्रमंड विद्यालय से गांधी प्रेक्षागृह, खखरा, नकटादाना चौराहा होते हुए वापस गांधी प्रेक्षागृह में आकर समाप्त हुई।

गांधी प्रेक्षागृह में अधिकारियों ने स्कूली छात्राओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बालसेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान आदि के बारे में जानकारी दी।

पुलिस विभाग द्वारा 112,1090 वुमन पावर लाइन, 1930 साइबर अपराध, 1098 चाइल्ड लाइन, 181 आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान यहां पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण दिखाकर मिशन शक्ति फेज 4 का शुभारंभ किया गया।

इसके बाद नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. आस्था अग्रवाल, ब्लाॅक प्रमुख सभ्यता वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, परियोजना अधिकारी डूडा जया, पुलिस विभाग की महिला अधिकारी एसएचओ महिला थाना, गजरौला, महिला प्रकोष्ठ की सब इंस्पेक्टर को विधायक प्रवक्तानन्द, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया। संवाद

महिला कल्याण विभाग द्धारा निकाली गई रैंली में शामिल छात्राएं । संवाद

महिला कल्याण विभाग द्धारा निकाली गई रैंली में शामिल छात्राएं । संवाद

[ad_2]

Source link