[ad_1]
पीलीभीत। अमरिया क्षेत्र के नेहा ब्रिक फील्ड में अवैध खनन के बाद बने गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत के मामले में अब तक न तो भट्ठा संचालक ने पांच लाख रुपये जुर्माना जमा किया है, वहीं पुलिस की जांच भी ठंडे बस्ते में चली गई है।
अमरिया क्षेत्र के गांव कैंचू टांडा में मौजूद भट्ठे पर अवैध खनन के बाद हुए गड्ढे में भरे पानी में डूब कर 4 जुलाई को अयान पुत्र नाजिम, रानू पुत्र छोटन, मुस्तकीम पुत्र भूरा की मौत हो गई थी।
मामले में पुलिस ने भट्ठा संचालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले ने जब तूल पकड़ा तो जिलाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच कराई गई। जांच में अवैध खनन होना पाया गया। इसके बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी के निर्देश पर भट्ठा संचालक पर खनन विभाग की ओर से सितंबर माह में पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कहा गया कि जुर्माना राशि 15 दिनों में जमा कर दी जाए। दो बार नोटिस भी दिया गया, इसके बाद भी जुर्माने की राशि अब तक जमा नहीं हो सकी है। पूरे मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया गया है।
सब कुछ जानते हुए भी पुलिस प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। वहीं मुकदमा होने के बाद भी अमरिया पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को दबा दिया है।
जांच के बाद अवैध खनन होने की पुष्टि पर संचालक पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। जुर्माने की धनराशि अभी जमा नहीं हो सकी है। नोटिस पर संचालक का जवाब भी संतोषजनक नहीं है। धनराशि जमा न होने पर भट्ठा संचालक पर प्रतिबंध लगाया गया है।
– अशोक कुमार, खनन अधिकारी
[ad_2]
Source link