[ad_1]

Goldsmith Society celebrated the birth anniversary of Maharaja Ajmeedh

महाराजा अजमीढ जंयती समारोह में मौजूद लोग । स्रोत – स्वर्णकार समाज

पूरनपुर। स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में महाराजा अजमीढ़ देव का जयंती मनाई गई। समारोह में समाज के मेधावी बच्चों और वरिष्ठ लोगों को सम्मानित किया गया।

नगर के एक बरात घर में हुए समारोह में विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि स्वर्णकार समाज से हर वर्ग जुड़ा है। समाज को संगठित होकर समय समय पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए।

लखीमपुर खीरी के भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री विनोद कुमार स्वर्णकार ने कहा कि स्वर्णकार समाज संगठित होकर नित नए आयामों की रचना करे। जिससे हर क्षेत्र में उसकी पहचान बना सके। नगर अध्यक्ष नितिन ने भी विचार रखे।

समारोह में मेधावी छात्र मौसम वर्मा, पलक वर्मा, मुस्कान स्वर्णकार को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न एवं वरिष्ठ नागरिकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन सर्वेश कुमार स्वर्णकार ने किया। समारोह में रामआसरे वर्मा, नितिन वर्मा, चंद्रमोहन, चंदन वर्मा, रमेशचन्द्र वर्मा, रवि वर्मा, रविश वर्मा, अरविंद वर्मा, शरद सोनी, दीपक वर्मा, सुनील वर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद

[ad_2]

Source link