[ad_1]

गांधी स्टेडियम में आयोजित फुटवॉल मैच में खेलते खिलाड़ी । संवाद
पीलीभीत । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर पर शनिवार को गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर की विभिन्न विद्यालयों और शिक्षा संस्थानों की दस टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच गांधी स्टेडियम की टीम ने जीता।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। पहला सेमीफाइनल मैच न्यूरिया और कजरी गोमती पूरनपुर के बीच खेला गया । जिसमें न्यूरिया ने 2-1 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई ।
दूसरा सेमीफाइनल मैच गांधी स्टेडियम और अकाल अकादमी के बीच खेला गया । जिसमें गांधी स्टेडियम ने 1- 0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच गांधी स्टेडियम एवं न्यूरिया के मध्य खेला गया। जिसमें गांधी स्टेडियम ने 5-4 से जीत दर्ज की । इस दौरान जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष कपिल सिंह, सचिव सुरेश कौशल, राजेश शुक्ला, प्रशांत शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव मिश्रा एवं जिला व्यायाम शिक्षिका विभा मिश्रा मौजूद रहे। निर्णायक में प्रमोद पंत, अविनाश शर्मा, दयावती, महेश कुमार, प्रगति सिंह, रोहन, पायल सिंह, पायल वर्मा, रामधारी सिंह शामिल थे। संवाद
[ad_2]
Source link