[ad_1]

Bone urns immersed in Ganga

अ​स्थिी कलशो का पूजन करते राज्य मंत्री संजय सिह गंगवार व मौजूद लोग ।

पीलीभीत। पितृ विसर्जन के अंतिम दिन शनिवार को मुक्तिधाम सेवा समिति द्वारा मुक्तिधाम स्थल पर रखे लगभग 103 अस्थि कलशों को विधिविधान से पूजन-अर्चन करने के बाद विसर्जन के लिए बदायूं के कछला घाट रवाना किया गया। कछला पहुंचकर गंगा में समिति के सदस्यों ने अस्थियां विसर्जित कीं।

कछला रवाना होने से पूर्व प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिल राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने अस्थि कलशों पर माल्यार्पण कर एवं दूध चढ़ा कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम संयोजक मनोज पटेल ने बताया कि मुक्तिधाम स्थल पर लगभग 103 अस्थि कलश पिछले काफी समय से रखे हुए थे। जिनके परिजन अस्थि कलश लेने के लिए नही आए और न ही उनका विसर्जन हो सका।

शनिवार को पितृ विसर्जन के अंतिम दिन अमावस्या पर अस्थि कलशों का विसर्जन करने से पूर्व दसवां स्थल पर हवन पूजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री के अलावा मुक्तिधाम सेवा समिति के पदाधिकारी देवेश बंसल, परमजीत सिंह सैहमी, अभिषेक सिंह गोल्डी, तेजबहादुर गंगवार, संजीव शुक्ला, सुनील मिश्रा, अमरीश मिश्रा उर्फ अम्बू, गुडडू त्रिपाठी, ओमकार मौर्य, शिवम कश्यप आदि शामिल रहे। संवाद

[ad_2]

Source link