[ad_1]

Abundance of AYUSH doctors but shortage of medicines

पूरनपुर का सामुदायिक स्वास्थ केंद्र । संवाद

पूरनपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष चिकित्सकों की भरमार है लेकिन सीएचसी समेत आसपास के सरकारी अस्पतालों में पिछले करीब दो साल से आयुष औषधि नहीं है। ऐसे में आयुष चिकित्सक एलोपैथिक दवाइयां लिख रहे हैं।

सीएचसी में संविदा पर आयुष चिकित्सक डॉ. रेहान खान, डॉ. प्रियंका चतुर्वेदी, डॉ. आसिफ खान की तैनाती है। इसके अलावा शिवनगर पीएचसी में तैनात आयुष चिकित्सक डॉ. डीपी त्रिपाठी को सप्ताह में दो दिन, कुर्रैया पीएचसी में तैनात डॉ. छत्रपाल को सप्ताह में एक दिन के लिए सीएचसी से संबद्ध किया गया है।

आयुष दवाई वितरण को फार्मासिस्ट चंपा रानी की तैनाती है। हैरानी की बात यह है कि सीएचसी में दो साल से आयुष औषधि नहीं है। आयुष चिकित्सक सीएचसी और पीएचसी पहुंचने वाले मरीजों को परामर्श देने के साथ एलोपैथिक दवाई लिख रहे हैं। एक्सरे के लिए एडवाइज करना, एक्सरे देखना आदि काम भी आयुष चिकित्सकों से ही लिया जा रहा है। आयुष फार्मासिस्ट से भी एलोपैथिक दवाई का वितरण कराया जा रहा है।

आयुष औषधि की सप्लाई कई महीनों से नहीं मिली है। आयुष चिकित्सक कुछ एलोपैथिक दवाइयां लिख सकते हैं। परामर्श के बाद आयुष चिकित्सक वे ही दवाइयां लिख रहे हैं। सीएचसी में एमबीबीएस चिकित्सक भी ड्यूटी पर रहते हैं।

-डॉ. अनिकेत गंगवार, एमओआईसी

[ad_2]

Source link