[ad_1]
पीलीभीत। महिला सिपाही बनकर पहुंची एक युवती ने जनसेवा केंद्र पर जमकर हंगामा किया। युवती ने पुलिस का रौब झाड़ते हुए वहां मौजूद ग्राहकों से भी बदसलूकी की। काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस मौके पर ही नहीं पहुंची। युवती का हंगामा करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बीसलपुर कस्बे के स्टेशन रोड स्थित एक जनसेवा केंद्र के संचालक रमेश चंद्र ने बताया कि 11 अक्तूबर को उनकी पत्नी पूनम दुकान पर बैठी हुईं थीं। शाम करीब सवा छह बजे एक लड़की जनसेवा केंद्र के बाहर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद वह उनकी दुकान के अंदर घुस आई और लोगों से बदतमीजी करने लगी।
उनकी पत्नी ने युवती से बाहर जाने की बात कही। इस पर वह रौब झाड़ते हुए खुद को पुलिस में बताते हुए झूठे मुकदमेे में फंसाने की धमकी देने लगी। जब इसका विरोध किया तो उसने दुकान पर रखे सामान को तोड़ना शुरु कर दिया। इस दौरान युवती ने काउंटर पर रखी एटीएम मशीन, 20 हजार रुपये कीमत का मोबाइल आदि सामान तोड़ दिया।
इसके बाद युवती जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गई। यह सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी है। संवाद
[ad_2]
Source link