[ad_1]

After death of Santosh Kumar of Aligarh organ donation will save lives of four people.

एम्स दिल्ली
– फोटो : फाइल

विस्तार


एक घटना में गंभीर रूप से घायल हुए संतोष कुमार ने जान देकर भी चार लोगों की जिंदगी बचाई। अलीगढ़ के अरनी गांव निवासी संतोष कुमार को 7 अक्तूबर की शाम करीब 7:30 बजे गंभीर रूप से चोट लगी, जिसके बाद आठ अक्तूबर को उन्हें अलीगढ़ के एक ट्रॉमा अस्पताल में ले जाया गया। यहां स्थानीय उपचार देने के बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। यहां 14 अक्तूबर तक जिंदगी और मौत से जुझते हुए आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मृत्यु के बार परिवार की सहमति से अंगदान किया गया। संतोष से प्राप्त दिल, लीवर और एक किडनी को एम्स में प्रत्यारोपित के लिए आवंटित किया गया, जबकि दूसरी किडनी को डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आवंटित की गई थी।

[ad_2]

Source link