[ad_1]

First snowfall of the season on the high peaks of Himachal and Uttarakhand

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शिकारी देवी मंदिर का नजारा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश व उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर मौसम की पहली बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है। हिमाचल में लाहौल, कुल्लू, किन्नौर, धर्मशाला और चंबा की ऊंची चोटियां सफेद चादर से ढक गईं। शिमला के नारकंडा के पास हाटू पीक, सिरमौर के चूढ़धार और मंडी के शिकारी देवी में भी हिमपात हुआ। दारचा व सरचू में बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग व शिकुंला दर्रे में 9 लोग फंस गए, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया।

हिमाचल में चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर

हिमाचल प्रदेश में सीजन के पहले हिमपात के साथ ही पहाड़ियों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। बर्फबारी के साथ कुछ इलाकों में हुई बारिश से कई मार्ग प्रभावित हुए हैं।  

वहीं, उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर समेत केदारपुरी और बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों जोशीमठ, गोपेश्वर, पोखरी, नंदानगर, पीपलकोटी में तेज हवा के साथ बारिश और कुछ जगह ओलावृष्टि भी हुई। 

बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में आज सोमवार को बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का ऑरेंज और मैदानी इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सभी पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बिजली चमकने और गजर्न के साथ बारिश के आसार हैं।

दिल्ली में आज बारिश की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान औसत से एक डिग्री अधिक 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, न्यूनतम तापमान औसत से दो डिग्री अधिक 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिल्ली में कल हवाएं तो चलीं लेकिन बारिश नहीं हुई। 

  • आईएमडी ने दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश होने या गरज के साथ छीटें पड़ने और आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

[ad_2]

Source link