[ad_1]

Accused stabbed girl more than ten times with a knife In Delhi s Lado Sarai

आरोपी गौरव पाल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली के लाडो सराय इलाके में एकतरफा प्यार में युवक ने जिस तरह युवती पर खौफनाक हमला किया, उसके बारे में जिसने भी सुना वह हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि मनचले युवक ने एक 23 वर्षीय युवती पर एक के बाद एक चाकू से करीब 10 से ज्यादा बार हमला किया। युवक ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब युवती पहले से बुक कैब में जाने के लिए बैठ रही थी। घायल युवती को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, कैब चालक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आरोपित को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती ने कहासुनी में उसे थप्पड़ मार दिया था। इससे वह भड़क उठा था।

[ad_2]

Source link