[ad_1]

बीसलपुर के मीरपुर कॉलेज में छात्राओं को दी जा रही जानकारी । स्रोत – प्रधानाचार्य
बीसलपुर। आजाद इंटर कॉलेज मीरपुर वाहनपुर में शुक्रवार को हुई गोष्ठी में हैदराबाद से आईं ह्यूमन चेन संस्था की मनोवैज्ञानिक डॉ. उज्जमा कमर ने छात्राओं को मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स दिए।
मुख्य अतिथि डॉ. उज्जमा ने कहा कि विद्यार्थियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए अपनी पढ़ाई करनी चाहिए। स्वस्थ विद्यार्थी ही अच्छी पढ़ाई करके ऊंचे ओहदों पर पहुंच पाते हैं। विद्यार्थी कोई मानसिक दिक्कत आने पर अपने परिजनों और गुरुजनों को समय से बताए, जिससे उन दिक्कतों का समय रहते निस्तारण हो सके।
गोष्ठी में तनाव के उपरांत लगने वाली नशे की लत और आने वाले दुर्विचारों के बारे में भी चर्चा की। अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहम्मद अतहर और संचालन प्रवक्ता रश्मि यादव ने किया। गोष्ठी में प्रवक्ता रेहान फैजान, मोहम्मद सलामत हुसैन, इजहार हुसैन, सुंजात अली और मोअज्जिम हुसैन आदि वक्ताओं ने विचार रखे।
[ad_2]
Source link