[ad_1]

अधिवक्ता के घर हुई चोरी के बाद जानकारी करती पुलिस ।
पूरनपुर। मोहल्ला करीमगंज देहात निवासी अधिवक्ता नत्थूलाल पांडेय के घर में दीवार फांदकर घुसे चोरों ने ढाई लाख की नकदी और करीब छह लाख के जेवर चोरी कर लिए। आहट पर जागे वकील के पुत्र ने भाग रहे चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। रिपोर्ट दर्ज न करने पर अधिवक्ता इकट्ठे होकर कोतवाली पहुंचे। इंस्पेक्टर ने उन्हें जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया।
घटना बृहस्पतिवार रात करीब एक बजे की है। नत्थूलाल पांडेय ने बताया कि दीवार फांदकर चोर उनके घर में घुस आए। उनके पुत्र प्रिंस पांडेय की आहट से आंख खुली तो उसकी मच्छरदानी का कुछ हिस्सा कटा था। चारपाई पर रखा उसका और उसकी पत्नी रीता का मोबाइल गायब था। तकिए के नीचे रखी कमरे में चाबी भी नहीं थी। दूसरे बेटे प्रशांत पांडेय का मोबाइल भी चोरों ने उठा लिया। तीनों मोबाइल चोरों ने कुछ दूरी पर फेंक दिए।
कमरे का ताला खोलकर चोरों ने सेफ खोल ली और उसमें रखे ढाई लाख रुपये और करीब छह लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। वकील के पुत्र प्रशांत ने बताया कि आहट पर जब वह जागा तो चोर भागने लगे। उसने बाइक से चोरों का पीछा किया लेकिन अंधेरे में चोर भागने में सफल रहे। पुलिस अधिवक्ता के परिजनों पर ही शक जाहिर कर रही है।
तहरीर देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने पर प्रगतिशील अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सक्सेना के नेतृत्व में वकील कोतवाली पहुंचे। अध्यक्ष संजय सक्सेना ने बताया कि शुरू में पुलिस वकील के परिजनोंं पर ही शक जाहिर कर रही थी। बाद में जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया।
अधिवक्ता नत्थूलाल पांडेय ने बताया कि पुलिस चोरी का शक उनके पुत्रों पर ही कर रही है। दोनों पुत्रों के मोबाइल पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने पहले दी गई तहरीर बदलवा दी। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि वकील नत्थूलाल पांडेय ने घर से 50 हजार की नकदी और 50 हजार के जेवर चोरी होने की तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है।
[ad_2]
Source link