[ad_1]
पूरनपुर। वर्क वीजा पर विदेश भेजकर अच्छा काम दिलाने का झांसा देकर पांच लोगों से नौ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। बगैर वीजा के जंगल के रास्ते मलयेशिया जा रहे पांचों लोगों को वहां की पुलिस ने पकड़ लिया। तीन दिन तक हिरासत में रखने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया। फंसे लोगों को वापस बुलाने के नाम पर चार लाख रुपये फिर ठग लिए गए। पांचों पीडि़तों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान थाना दिवस में पहुंचकर अलग-अलग तहरीर पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई मांग की।
गांव कंजाखोड़ा निवासी आशाराम, राजीव सिंह, ओमपाल की पत्नी सोमवती, गांव सबलपुर मुस्तकीन रंपुरा निवासी राजकुमार, खीरी नौबरामद निवासी रवि कुमार ने बताया कि गांव कंजाखेड़ा निवासी एक व्यक्ति से उसकी जान पहचान थी। उसने वर्क वीजा पर सभी को अलग-अलग मलयेशिया भेजने और अच्छा काम दिलाने के नाम पर नौ लाख रुपये ले लिए।
जयपुर होते हुए उन लोगों को थाइलैंड भेजा गया और बताया कि गया कि थाइलैंड में ही उन लोगों को मलयेशिया का वीजा मिलेगा। थाइलैंड में मिले एजेंट ने सभी को जंंगल के रास्ते मलयेशिया पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन जंगल में वहां की पुलिस ने पकड़ लिया। तीन दिन तक हिरासत में रखने के बाद चेतावनी देकर छोड़ा गया।
राजीव, राजकुमार, रवि और दिनेश की मांं सोमवती का आरोप है कि जंगल में फंसने पर वापस घर पहुंचाने पर उसके परिजन से आरोपी ने एक-एक-एक लाख रुपये और लिए। लौटने पर आरोपी, उसके भाई और पिता ने उन लोगों का पासपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय आईडी अपने पास यह कहते हुए रख ली कि दोबारा मलयेशिया भिजवाया जाएगा।
आरोप है कि ठगी की धनराशि से आरोपी ने जमीन खरीद ली और खुद दुबई चला गया। रुपये, पासपोर्ट मांगने पर उसके परिजन ने मोबाइल पर आरोपी से बात कराई। तब आरोपी ने रुपये मांगने, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़तों ने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। संवाद
[ad_2]
Source link