[ad_1]
गजरौला। गांव के ही पास स्थित तालाब किनारे शौच करने गए छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
क्षेत्र के गांव घियोना निवासी छत्रपाल ने बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र संजय कक्षा छह का छात्र है। शुक्रवार की दोपहर लगभग एक बजे वह अपने छोटे भाई संदीप के साथ खेतों की तरफ घूमने के लिए गया था। वहां से लौटते वक्त वह गांव किनारे ही स्थित एक तालाब के नजदीक शौच के लिए रुक गया। छोटा भाई संदीप सड़क किनारे खड़ा रहा। शौच करने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा। छोटा भाई संदीप दौड़ते हुए घर गया और मामले की जानकारी परिजन को दी। परिजन जब तक पहुंचे तब तक संजय की मौत हो चुकी थी। संजय चार भाई बहनों में तीसरे नंबर का था। घटना के बाद मां मीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। संवाद
[ad_2]
Source link