[ad_1]

गांव चंदिया हजारा के समीप हाथियो ने खाई और खराब की गन्ना की फसल । स्रोत – ग्रामीण
पूरनपुर। हरीपुर जंगल से बृहस्पतिवार शाम निकले हाथियों ने गांव चंदिया हजारा के आठ किसानों के खेतों में घुसकर गन्ने और धान की फसल बर्बाद कर दी। सूचना पर पहुंची वनकर्मियों की टीम घंटों ढोल और पीपा बजाकर हाथियों को खदेडऩे की कोशिश करती रही, लेकिन हाथी करीब 13 घंटे तक उत्पात मचाने के बाद जंगल की ओर लौटे। शारदा नदी की बाढ़ और कटान से फसलें बर्बाद होने के बाद बची-खुची फसल को हाथियों के रौंदने से किसानों में आक्रोश है।
बुधवार रात पांच हाथियों का झुंड हरीपुर के जंगल में आ गया था। हाथियों ने रात को जंगल से निकलकर गांव चंदिया हजारा और राहुलनगर के समीप खेतों में फसल बर्बाद की थी। बृहस्पतिवार को हाथियों का झुंड फिर जंगल से निकल कर खेतों में पहुंच गया। हाथियों के चिंघाड़ने पर फसलों की रखवाली कर रहे किसान भाग खड़े हुए। हाथियों ने गांव चंदिया हजारा निवासी राम मिस्त्री, किनू सरकार, सपन राय, संजय राय, सुदीपन, नीला गोलदार, ममता राय के खेतों में घुसकर गन्ना और धान की फसल बर्बाद कर दी।
ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू ने खेतों में हाथियों के घुसने की जानकारी मोबाइल पर डीएफओ को दी। कहा, पहले शारदा नदी के कटान में किसानों की फसलें बह गईं। जलभराव से खेतों में फसलें सड़कर खराब हुईं। बची फसलें अब हाथी बर्बाद कर रहे हैं। हरीपुर रेंजर वीरेंद्र रावत ने बताया कि हाथी महाराजनगर की ओर चले गए हैं। रात को हाथियों को ढोल, पीपे बजाकर कर्मचारियों ने खदेड़ दिया है।
[ad_2]
Source link