[ad_1]

बिलसंडा। घर के ही करीब स्थित खेत में बाली बीनने गए मजदूर की ट्रैक्टर-ट्रॉली से दबकर मौत हो गई।

मोहल्ला हाथी खाना निवासी गंगाधर (45) मजदूरी कर घर का गुजारा करता था। शुक्रवार दोपहर लगभग एक बजे वह घर के पास स्थित खेतों में बाली बीनने के लिए गया था। काफी देर तक बाली बीनने के बाद पास में खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली के पास में जाकर बैठ गया। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को चला दिया, जिससे वह दब गया। आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसे निकालने का प्रयास किया। जब तक उसे निकाला गया तब तक गंगाधर की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। संवाद

[ad_2]

Source link