[ad_1]

Fruit prices increased on Navratri 2023 in delhi  Fruit price list

फलों की कीमत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


दिल्ली में नवरात्र से एक दिन पहले फलों की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। ज्यादातर फलों की कीमतों में 10-25 फीसदी का उछाल दिख रहा है। बाजार में अनार, केले, चीकू, पपीता, सेब, कच्चा नारियल समेत दूसरे फलों की मांग ज्यादा है। कारोबारियों का कहना है कि नवरात्र में फलों की मांग बढ़ गई है। दूसरे राज्यों से आने वाले फलों के दाम बढ़े हैं। इससे कीमतें भी बढ़ गई हैं।

लाजपत नगर में फलों की दुकान लगाने वाले दुकानदार ऋषि ने बताया कि हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड से फल महंगे पहुंच रहे हैं, जिससे फलों की कीमत बढ़ गई है। आने वाले दिनों में इसमें और भी इजाफा होगा। जबकि आरके पुरम सेक्टर एक में फलों की दुकान लगाने वाले दुकानदार राजन ने बताया कि फलों की कीमतें अभी से बढ़ी हुई हैं। आने वाले दिनों में जब मांग तेजी से बढ़ेगी, तो ज्यादा दिक्कत होगी। जनपथ से पहाड़गंज बाजार में फल खरीदने आईं सुषमा ने बताया कि व्रत के लिए फलों और अन्य जरूरत के सामान की खरीदारी करने आई हूं। फलों के दामों में एकदम से बढ़ोतरी हुई है। वहीं, ओखला फल मंडी में बदरपुर से फल खरीदने आई सिमरन ने बताया कि वह इस बार पूरे व्रत रख रही हैं। इस वजह से उन्हें फल खरीदने हैं।

ज्यादातर फल 100 के पार, अंगूर का दोहरा शतक

फल विक्रेताओं ने बताया कि सामान्य गुणवत्ता का सेब 125 से 150 रुपये प्रति किलो, संतरा 70 से 80 रुपये, अनार 130 से 180 रुपये और अंगूर 200 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है। जबकि केला 60 से 80 रुपये दर्जन तक बिक रहा है। इसी तरह पपीता, सिंघाड़ा समेत तमाम फलों की कीमत में उछाल देखने को मिला है। इनकी कीमतों में 20 से 40 रुपये तक का इजाफा हुआ है। विक्रेताओं के मुताबिक आने वाले दिनों में फलों की कीमत और भी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

 

 फल            पहले दाम  मौजूदा दाम
 अनार  90   120 किग्रा
 केला 50 80 रुपये दर्जन
 पपीता 45 55 किग्रा
 सेब 80 100 किग्रा
 कच्चा नारियल 50 65 रुपये पीस
 चीकू 80 100 किग्रा
 कीवी फल 30

45 रुपये पीस

[ad_2]

Source link