[ad_1]

फर्रुखाबाद। सरकारी भूमि पर वर्षों से काबिज प्रधान के पति व देवर सहित चार के खिलाफ लेखपाल ने मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत पर एसडीएम ने जांच कराई थी।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव कुतुबुद्दीनपुर निवासी राघवेंद्र सिंह उर्फ रिंकू ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की थी। इसमें कहा कि गांव की ही प्रधान के पति के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वे अपने दबंग भाई के सहयोग से ग्राम समाज की भूमि पर कई वर्षों से काबिज है, और उस पर खेती कराता है। इस पर एसडीएम कायमगंज ने जांच कराई। शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए। कायमगंज के लेखपाल करतार सिंह ने प्रधान के पति संजीव यादव, देवर राजीव यादव, परिवार के ही यतेंद्र यादव व उपेंद्र के खिलाफ कायमगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। शिकायतकर्ता राघवेंद्र सिंह उर्फ रिंकू ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है।

[ad_2]

Source link