[ad_1]
कायमगज। तीन माह पूर्व गांव पपड़ी मिलकिया निवासी ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई थी। वृद्ध मां की पैरवी के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पपड़ी मिलकिया निवासी 48 वर्षीय हाकिम सिंह एक जुलाई की शाम खेत में घास काट रहे थे। उनके हाथ में घास में छिपा बिजली का तार आ गया। करंट लगने से उनकी मौत हो गई। सुबह जब परिजन हाकिम की तलाश करते हुए पहुंचे तो एक हाथ में हंसिया और दूसरे हाथ में बिजली का तार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम तो कराया मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया। हाकिम सिंह की मां ने गांव के खेमकरन पर आरोप लगाया कि वे कटिया डालकर बिजली चोरी करते हैं। मुकदमा दर्ज न होने पर वृद्ध सूरजा देवी ने उच्चाधिकारियों समेत सीएम पोर्टल पर शिकायत कर पैरवी की। तीन माह बाद एसपी विकास कुमार के आदेश पर आरोपी खेमकरन निवासी ग्राम पपड़ी मिलकिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। (संवाद)
[ad_2]
Source link