[ad_1]

Dog seen roaming around with the dead body of a newborn in its mouth, rescued by ambulance drivers

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फर्रुखाबाद जिले के लोहिया महिला अस्पताल में नवजात का शव लेकर कुत्ता घूमता दिखा। आसपास मौजूद लोगों और एंबुलेंस के चालकों ने कुत्ते को दौड़ा का नवजात को छुडाया। उसको उठाकर एक पॉलीथीन में बंद कर अस्पताल में रख दिया गया। इस घटना को महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. कैलाश दुल्हानी दबाए रहे।

शाम को मामले की जानकारी पुलिस को हुई। कादरीगेट थानाध्यक्ष ने जब अस्पताल प्रशासन से मामले की जानकारी की तो नवजात के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। सीएमएस महिला डॉ. कैलाश दुल्हानी ने बताया कि कुत्ता बाहर से कहीं नवजात के भ्रूण को उठा लाया था। उसको छुडवा कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

[ad_2]

Source link