दीवाली तक रोक दिया जाए अतिक्रमण हटाओ अभियान

सिटी मजिस्ट्रेट से मिले चेयरमैन और सभासद

फोटो
पीलीभीत

शहर में प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान को दीवाली तक स्थगित करने के लिए पालिका अध्यक्ष और सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मजिस्ट्रेट से मिला और इस अभियान को फिलहाल स्थगित करने का आग्रह किया।
पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के साथ सभासद गोकुल प्रसाद मौर्य, सुनीता सिंह, साकेत सक्सेना, निर्मल सिंह, वतनदीप मिश्रा, सुरेश कुमार लोधी, मोनू मिश्रा सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे यहां पहुंच के दोनों में सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार से नवरात्र और उसके बाद लगातार दिवाली तक त्यौहार के मध्य नजर अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलने का आग्रह किया। पालिकाध्यक्ष डॉक्टर आस्था ने कहा कि पितृपक्ष के बाद से ही लोग दुकानों पर खरीदारी करते हैं। दुकानदार भी इस समय का इंतजार करते रहते हैं। बारिश के मौसम में सभी दुकानदारों का काम हल्का रहा है। ऐसे में यदि अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा और बाजार में तोड़फोड़ होगी, तो व्यापारियों को नुकसान होगा।