पीलीभीत । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी के अवसर पर शनिवार को गांधी स्टेडियम में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले भर की विभिन्न विद्यालयों और शिक्षा संस्थानों की दस टीमों ने प्रतिभाग किया ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक कुमार शर्मा ने कहा की खेल को खेल भावना से खेला जाना चाहिए खेलों से स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है साथ ही त्वरित निर्णय लेने की क्षमता भी जागृत हो जाती है पढ़ाई लिखाई का भी उतना ही महत्व है शासन द्वारा प्यार करते हैं । पहला सेमीफाइनल मैच न्योरिया और कजरी गोमती पूरनपुर के बीच खेला गया । जिसमें नियोरिया ने 2-1 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई ।दूसरा सेमीफाइनल मैच गांधी स्टेडियम और अकाल अकादमी के बीच खेला गया ।जिसमें गांधी स्टेडियम ने 1- 0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा खेलकूद प्रतियोगिताएं नियमित होती रहनी चाहिए ऐसा शासन और प्रशासन के निर्देश भी हैं वहीं खिलाड़ियों ने जो प्रदर्शन किया वह अपने आप में बेहतर है। फाइनल मैच गांधी स्टेडियम एवं न्योरिया के मध्य खेला गया जिसमें गांधी स्टेडियम ने 5-4 से जीत दर्ज की ।जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष कपिल सिंह सचिव सुरेश कौशल ,राजेश शुक्ला , रत्नदीप प्रशांत शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक राजीव मिश्रा एवं जिला व्यायाम शिक्षका विभा मिश्रा निर्णायक में प्रमोद पंत अविनाश शर्मा दयावती महेश कुमार प्रगति सिंह रोहन पायल सिंह पायल वर्मा रामधारी सिंह शामिल थे इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम अमरेश और विभिन्न खेल प्रेमी और खिलाड़ी मौजूद रहे ।
Recent Posts
- तेज रफ़्तार डी सी एम की टक्कर के शिकार हुए से स्कूटी सवार दंपत्ति। पत्नी की मौत।
- तेज रफ़्तार डी सी एम की टक्कर के शिकार हुए से स्कूटी सवार दंपत्ति। पत्नी कि मौत।
- बाबा श्याम जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया।
- ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने उद्योग में पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन एड-ऑन कवर की शुरुआत की
- बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलकर धोखेबाज ताकतों और तानाशाही के खिलाफ हमेशा लड़ेंगे::शैली शर्मा*
Most Used Categories
- All India News (2,781)
- News from All India (997)
- फर्रुखाबाद (945)
- UP News (305)
- Pilibhit News (298)
- Uncategorized (134)
- Jobs/Recruitment (133)
- Dharm/Jyotish (103)
- GO-Govermmet Orders/ Policy (93)
- सरोकार (91)