नगर पालिका के वादा खिलाफ़ी को लेकर व्यापारियों ने किया विरोध गुमराह करके किया अतिक्रमण.
*व्यापारी नेता मिलेंगे राज्य मंत्री से*
———————————————–
नगर पालिका प्रशासन के ख़िलाफ़ आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ज़िलामहामंत्री शैली अग्रवाल के नेतृत्व में शहर के रामस्वरूप पार्क में व्यापारियों की एक सामुहिक बैठक हुई जिसमे जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ने कहा कि आपको सभी को ज्ञात हो दिनाँक 11/10/23 बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल ने अतिक्रमण अभियान को लेकर नगर पालिका टाउन हॉल में एक मीटिंग उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों के साथ की थी जिसमे सिटी मजिस्ट्रेट साहब प्रभारी ईओ/एसडीएम सदर साहब भी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सभी पदाधिकारियों ने एक सुर में अतिक्रमण का विरोध कर दीपावली का त्यौहार होने कर बाद पहले सर्वे कर व्यापारियों को चेतावनी नोटिस देकर खुद अतिक्रमण हटाने की सहमति बनी थी।
जिसपर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों की बात को मानते हुए नगर पालिका अध्यक्ष,सिटी मजिस्ट्रेट साहब प्रभारी ईओ/एसडीएम सदर ने मौखिक रूप से आश्वासन दिया था कि दीपावली का त्यौहार होने के बाद अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा।
परंतु कल अचानक व्यापारियों से वादा खिलाफ़ी एवं धोखा देते हुए अचानक नगर पालिका की पूरी टीम जेसीबी मशीन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाज़ार में आ धमकी और व्यापारियों की दुकानों पर हथोड़े मार कर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
व्यापारियों के यह भी आरोप है कि नगर पालिका के कर्मचारियों ने व्यापारियों से अभद्रता भी की है।
अचानक सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अलाउददीन अंसारी मौके पर पहुचे और एसडीएम सदर से वार्ता की
व्यापारी नेताओं ने एसडीएम सदर से कहा कि जब बात अभियान को दीपावली के बाद करने को लेकर सहमति बनी थी तो अचानक बिना सूचना के आ जाना बिल्कुल ग़लत है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इसका पूर्ण रूप से विरोध करता है।
नगर अध्यक्ष, नगर महामंत्री ने नगर पालिका द्वारा व्यापारियों के इस ज़बरदस्ती उत्पीड़न की सूचना ज़िलामहामंत्री शैली अग्रवाल जी को दी जिस पर संज्ञान लेते हुए ज़िलामहामंत्री शैली अग्रवाल जी ने व्यापार मंडल के संरक्षक प्रदेश सरकार में माननीय मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार जी से फ़ोन पर वार्ता की और नगर पालिका द्वारा व्यापारियों पर ज़बरदस्ती तोड़फोड़ उत्पीड़न की सारी दास्तां बताई।
ज़िलामहामंत्री शैली अग्रवाल जी के द्वारा व्यापारियों पर जबरन उत्पीड़न करे जाने पर माननीय मंत्री श्री संजय सिंह गंगवार जी ने कहा कि दिनांक 14/10/23 दिन शनिवार को सुबह 10 बजे व्यापारियों के नेतृत्व करते हुए सभी व्यापारियों को साथ लेकर अपने निज निवास पर आमंत्रित किया
और पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि व्यापारियों पर किसी भी तरह की कार्यवाही नही होने दी जाएगी।
जिसमे व्यापार मंडक के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल जी ज़िलामहामंत्री शैली अग्रवाल जी एवम सभी व्यापारियों की सहमति बनेगी वही कार्य किया जाएगा।
कल जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल ज़िलामहामंत्री शैली अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारी राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार जी से मुलाकात करेंगे।
नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण अभियान में अभद्रता की शिकायत भी करेंगे।
बैठक में जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, ज़िलामहामंत्री शैली अग्रवाल, नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अलाउददीन अंसारी,युवा जिलाध्यक्ष नीरज मिश्रा, महामंत्री अमित अवस्थी,युवा नगर अध्यक्ष ऋषभ सिंह,वरिष्ठ मंत्री निमित्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निर्मित अग्रवाल, फ़राज़ शम्सी,अदनान शम्सी,रेहान शम्सी,नरेंद्र भारद्वाज, आकाश भारद्वाज, मोइन खान,दुर्गा दास,प्रदीप कुमार, सईद अल्वी,अर्पित अग्रवाल, अनुभव अग्रवाल, राजीव डालडा,मनीष अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,दीपू पत्तल, ताहिर अली,हरशूल अग्रवाल,अनवर शम्सी,नाज़िम शम्सी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।
Recent Posts
- तेज रफ़्तार डी सी एम की टक्कर के शिकार हुए से स्कूटी सवार दंपत्ति। पत्नी की मौत।
- तेज रफ़्तार डी सी एम की टक्कर के शिकार हुए से स्कूटी सवार दंपत्ति। पत्नी कि मौत।
- बाबा श्याम जन्मोत्सव धूम-धाम से मनाया।
- ज़ूनो जनरल इंश्योरेंस ने उद्योग में पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन एड-ऑन कवर की शुरुआत की
- बालासाहेब ठाकरे के विचारों पर चलकर धोखेबाज ताकतों और तानाशाही के खिलाफ हमेशा लड़ेंगे::शैली शर्मा*
Most Used Categories
- All India News (2,781)
- News from All India (997)
- फर्रुखाबाद (945)
- UP News (305)
- Pilibhit News (298)
- Uncategorized (134)
- Jobs/Recruitment (133)
- Dharm/Jyotish (103)
- GO-Govermmet Orders/ Policy (93)
- सरोकार (91)