[ad_1]

पीलीभीत। मुक्ति धाम समिति की ओर से इस बार भी पितृ अमावस्या पर कछला गंगा घाट पर सामूहिक अस्थि विसर्जन किया जाएगा। इससे पहले शनिवार सुबह दसवां व शुद्धि हवन किया जाएगा। इसके बाद समिति के लोग अस्थि कलश लेकर कछला रवाना होंगे।

मुक्ति धाम सेवा समिति के उपसचिव एवं अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के संयोजक मनोज पटेल ने बताया मुक्ति धाम परिसर के लाकर रूम में लगभग 160 अस्थि कलश रखे हैं। संबंधित परिजनों से लगातार दूरभाष पर संपर्क किया जा रहा है। कुछ लोग तो अस्थि कलश ले जा चुके हैं। शेष अस्थियाें को शुद्धि हवन के उपरांत सामूहिक रूप से गंगा में विसर्जित किया जाएगा।

[ad_2]

Source link