[ad_1]

Laborer who went fishing in the pond died due to drowning

तालाब में मजदूर के  डूबने की जानकारी पर एकत्र  भीड़ । स्रोत — सोशल मीडिया

पूरनपुर। तालाब में मछली पकड़ने गए मजदूर गांव सुआबोझ निवासी राकेश (40) की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने राकेश के शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।

गांव सुआबोझ निवासी राकेश ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। राकेश के छोटे भाई अवधेश ने बताया कि राकेश बुधवार शाम करीब तीन बजे साइकिल से मछली पकड़ने गांव रंपुरा के समीप तालाब पर गया था। शाम तक घर न लौटने पर बुधवार की शाम सात बजे उनके मोबाइल पर फोन किया। फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद परिजन सो गए।

बृहस्पतिवार की सुबह भी फोन रिसीव न होने पर तलाश में तालाब किनारे पहुंचे। तालाब किनारे उनकी साइकिल खड़ी थी। साइकिल पर शर्ट, पैंट टंगी थी। समीप ही चप्पलें पड़ी थीं। मोबाइल उनकी पैंट की जेब में था। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। तालाब में गोताखोरों ने राकेश का शव खोज निकाला। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है। राकेश के परिवार में पत्नी फूलमती, १८ वर्षीय पुत्री आरती, १५ वर्षीय छोटी, ११ वर्षीय पुत्र पवन, आठ वर्षीय रवि है।

[ad_2]

Source link