[ad_1]

डगा गांव में बाधिन की निगरानी करते वनकर्मी । संवाद
कलीनगर। डगा गांव के आसपास बाघिन की दहशत जारी है। बृहस्पतिवार को वनकर्मियों की निगरानी के बीच डगा पुल के निकट पहुंची बाघिन ने एक बकरी को मार डाला। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने वहां पहुंचकर निगरानी तेज कर दी।
बराही रेंज से सटे हल्दीडेंगा क्षेत्र में बाघ और तेंदुए की मौजूदगी बनी रहती है। पिछले कुछ दिनों से शावक के साथ बाघिन डगा गांव के निकट पहुंच गई है। गन्ने के खेतों में डेरा जमाने के साथ बाघिन की आबादी क्षेत्र के निकट भी चहलकदमी देखी जा रही है। बढ़ती सक्रियता के बाद दो दिन पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के निर्देश पर वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई।
बाघिन पर नजर रखने के लिए चार कैमरे भी लगाए गए हैं। बुधवार को बाघिन की मौजूदगी दिखाई नहीं दी थी। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद अचानक खेतों के रास्ते पुल के निकट पहुंची बाघिन ने घास खा रही एक बकरी को हमला कर मार डाला। रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि वनकर्मियों की टीम दिन के अलावा रात में भी निगरानी में जुटी है। ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है। संवाद
[ad_2]
Source link