[ad_1]

बीसलपुर के गांव नूरानपुर के रामलीला मेंले में लीला का मंचन करते कलाकार । स्रोत – मेला कमेटी
बीसलपुर। रामलीला मेले में बृहस्पतिवार को शिव पार्वती विवाह लीला का मंचन हुआ।
नगर की लीला में दर्शाया जाता है कि राजा हिमाचल की पुत्री पार्वती भगवान शिव की भक्ति करती हैं। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं। कुछ समय के बाद जब बारात पहुंचती है तो उसमें शामिल भूत-प्रेतों को देखकर राजा हिमाचल की पत्नी मैना बेहोश हो जाती हैं। पार्वती के आग्रह पर भगवान शिव और उनके गण अपने वास्तविक रूपों में आते हैं और धूमधाम से पार्वती-शिव विवाह संपन्न होता है। यही पर लीला का समापन हो जाता है। लीला का संचालन मेला कमेटी के लीला प्रबंधक गोपाल कृष्ण अग्रवाल और मनोज त्रिपाठी ने किया। उधर, गांव न्यूरानपुर के मेले में लंका दहन, विभीषण शरणागत और अंगद रावण संवाद लीला हुई। लीला का संचालन योगी शांतिनाथ ने किया। संवाद
[ad_2]
Source link