[ad_1]
बीसलपुर। सिलबट्टा सिर पर मारकर राजू की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भारी चीज से हत्या किए जाने की बात साफ होने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दियोरिया कोतवाली के गांव रामनगर निवासी राजकुमार ने बताया कि उनका भतीजा राजू (२६) अपने घर में अकेले ही रहता था। उसके मां-बाप की मौत काफी समय पहले हो चुकी है। पत्नी करीब दो वर्ष पूर्व उसे छोड़कर मायके में ही रह रही है। राजू घर के बाहरी हिस्से में किराने की दुकान चलाता था। १० अक्तूबर को बरामदे में चारपाई पर राजू का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। राजू के माथे पर चोटों के निशान थे।
पड़ोस में सिलबटना पड़ा था। राजू का फोन गायब था। राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर राजू की हत्या होने की आशंंका जताई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया कि राजू की सिर में भारी चीज से प्रहार कर हत्या की गई है। पुलिस का मानना है कि सिलबटने से ही सिर पर प्रहार कर राजू की हत्या की गई है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि अवैध संबंधों के चलते हत्या की चर्चा है। कोतवाल एमके शुक्ला ने बताया कि राजकुमार की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
[ad_2]
Source link