[ad_1]
पीलीभीत। सराफ दयाशंकर लूटकांड में अब खुद सराफ के ऊपर ही अंगुलियां उठती नजर आ रहीं हैं। पुलिस ने सराफ से लूटे सोने-चांदी के जेवर का हिसाब मांगा है। सराफ अब बिल इकट्ठा करने में जुट गया है। इसके साथ ही लुटेरों का पुलिस तीसरे दिन भी पता नहीं लगा सकी।
सराफ दयाशंकर की बिथरा अड्डे के पास बालाजी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दो दिन पूर्व हुई लूट के बाद सराफ ने पुलिस को बताया था कि उसके करीब 27 लाख रुपये के जेवर और 38 हजार नकदी बदमाश लूट ले गए हैं। सोने-चांदी के जेवर दो बैग में रखे थे। एक बैग में दयाशंकर का मोबाइल भी रखा हुआ था।
पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन निकाली तो वह किच्छा में मिली, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक बदमाश निकल चुके थे। कहानी में मोड़ तब आ गया जब सराफ ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया। सराफ ने गांव हाशिमपुर निवासी राजेंद्र व गांव महेशपुर निवासी नन्हेलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें नन्हेंलाल सराफ की ससुराल के गांव का रहने वाला है।
सराफ का कहना है कि आरोपियों के पास सफेद अपाचे बाइक है, इसलिए उन पर शक हुआ। यही कारण रहा कि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इधर पुलिस ने सराफ से सोने चांदी का हिसाब मांगा है। सराफ अब बिल इकट्ठा कर रहा है। बहरहाल सराफ अभी तक सोने-चांदी का हिसाब नहीं दे सका है।
उधर, पुलिस का कहना है कि बदमाश उत्तराखंड की तरफ निकल गए हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में जुटी है। बदमाशों का किच्छा व रुद्रपुर से लिंक भी पता किया जा रहा है। बहरहाल पुलिस लूट की घटना होना तो मान रही है, लेकिन उसे इस बात पर संदेह है कि बैग में 27 लाख के सोने चांदी के जेवर थे। उधर, पुलिस हिरासत में नामजद आरोपियों में से एक की तबीयत खराब हो गई, इस पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने उसे छोड़ दिया।
[ad_2]
Source link