[ad_1]
कलीनगर। खेत में छुट्टा पशुओं को छोड़ने का आरोप लगाकर किसान पर गांव के तीन लोगों ने धारदार हथियार और डंडों से प्रहार कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
माधोटांडा क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष निवासी महेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पांच अक्तूबर को वह अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। शाम करीब पांच बजे गांव के ही रामस्नेही, वीरेंद्र व अपने बड़े पुत्र के साथ धारदार हथियार और डंडे लेकर खेत पर पहुंच गया। छुट्टा पशुओं को उनके खेत में भगाने की बात कहकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा होने पर गांव के ही शिव कुमार, लक्ष्मण प्रसाद समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया। इससे आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। एसओ अचल कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। संवाद
[ad_2]
Source link