पीलीभीत :13 अक्टूबर 2023/ प्रदेश के आर्थिक विकास एवं रोजगार सृजन में सूक्ष्म, लद्यु एवं मध्यम उद्यमों का महत्वपूर्ण स्थान हैं इनकी स्थापना हेतु वातावरण निर्माण एवं आवश्यक सुविधाओं को उपलब्ध कराना जरुरी है उल्लेखनीय है कि इन उद्योगों की स्थापना हेतु प्राथमिक आवश्यकता भूमि है। एम0एस0एम0ई की इकाईयों के द्वारा कृषि के बाद सबसे अधिक रोजगार का सृजन किया जाता है। वर्तमान में प्रदेश में ऐसी लगभग 95 लाख इकाईयाॅ हैं, जिन्हे और अधिक बढ़ाया जाना प्रदेश के हित में है। डिप्टी कमिश्नर इण्डस्ट्रीज आत्मदेव शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक भूमि की आवश्यकता को सुनिश्चित कराने हेतु निजी औद्योगिक पार्को के विकास की योजना च्स्म्क्ळम् (चतवउवजपदह स्मंकमतेीपच ंदक म्दजमतचतपेम वित क्मअमसवउमदज व िळतवूजी म्दहपदम) लागू की गयी है, जिससे निजी प्रवर्तक के द्वार ठनपसक, व्ूद, व्चमतंजम (ठव्व्) के आधार पर संचालित किया जा सकेगा। शासन ने प्लेज स्लेज के तहत जिले में 10 से 50 एकड़ की जमीन पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का फैसला लिया है। इसके लिऐ इच्छुक एक व्यक्ति या इससे अधिक व्यक्ति समूह बनाकर जमीन प्लजे कर सकेगें। प्रति एकड़ पर शासन की ओर बाउंड्री, पार्क, सड़क और निर्माण के लिए 50 लाख रुपये का लोन छः साल के लिए एक प्रतिशत ब्याज पर दिया जायेगा। योजनान्तर्गत निजी प्रवर्तकों द्वारा विकसित किये गये औद्योगिक पार्को में न्यूनतम प्रति एकड़ 01 इकाई को भूखण्ड आवंटित किया जाना अनिवार्य होगा तथा कुल विकसित औद्योगिक प्रयोजन की भूमि में से 75 प्रतिशत भूखण्ड सूक्ष्म लद्यु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों के लिऐ आरक्षित रखा जायेगा । यदि 10 एकड़ क्षेत्रफल का औद्योगिक पार्क बनाया जाता है तो उसमें न्यूनतम 10 एकड़ औद्योगिक इकाइयाॅ होगी इसी प्रकार 25 एकड़ पर बने पार्क में न्यूनतम 25 इकाइयाॅ होंगी। निजी प्रवर्तक द्वारा औद्योगिक पार्क हेतु प्रस्तावित की जा रही भूमि को राज्य सरकार के पक्ष में बंधक (च्समकहम) रखा जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत विकसित किया जा रहे निजी औद्योगिक पार्को के भू-खण्डों के आवंटन, संचालन तथा मूलभूत अवस्थापना सुविधाओं के रख-रखाव का सम्पूर्ण दायित्व निजी प्रवर्तक का होगा। इस जमीन पर इकाई स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने पूंजी निवेश को आकर्षित करने व अधिकारिक रोजगार दिए जाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक प्रयास किये जा रहे है। अतः इच्छुक उद्यमी/निवेशक कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, निकट अमरिया बस स्टैण्ड, पीलीभीत पर संपर्क कर सकते है।