[ad_1]
फर्रुखाबाद। जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जेएसएम स्कूल की टीम ने स्टेडियम ए की टीम को 44 रनों से शिकस्त दी। वहीं, दूसरे मैच में स्टेडियम बी टीम ने नौ रन से मैच अपने नाम किया।
शुक्रवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के उपलक्ष्य में जूनियर बालकों की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का पहला मैच जेएसएम स्कूल और स्टेडियम ए की टीमों के बीच खेला गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व यूपीसरए एपेक्स के काउंसिल सदस्य मोहनलाल अग्रवाल ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया। जेएसएम के कप्तान जय यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने प्रयांशु यादव के 32, रिंकू के 19, अफ्फान अली के 14 रनों के बदौलत 9 विकेट खोकर 107 रन बनाए। फतेहगढ़ स्टेडियम की ओर से आर्यन ने 16 रन देकर 2, नितिन ने 15 रन देकर 4 और शिवप्रताप ने 18 रन देकर एक विकेट लिया। 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेडियम की पूरी टीम 63 रनों पर ही धराशायी हो गई।
टीम की ओर से नितिन 20 रन बनाकर ही कुछ संघर्ष कर सके। जेएसएम की ओर से दिव्यांशु व सक्षम ने 9 रन देकर दो-दो, प्रिंस, सुमितजय यादव ने एक-एक विकेट लिया। दूसरे मैच में स्टेडियम बी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवरों में 82 रन बनाए। अभिनव ने 25, विशाल ने 12, लव पांडेय व आशीष ने 8-8 रन बनाए। बीपी इंटर कॉलेज की टीम के गेंदबाज राज कुशवाह व प्रियांशु राजपूत ने 3-3, कार्तिकेय ने 2 विकेट लिए। 83 रनों के लक्ष्य के सापेक्ष बीपी इंटर कॉलेज की टीम 73 रनों पर आउट हो गई। अर्पित ने 21, नैतिक दुबे ने 15 रनों का योगदान किया। स्टेडियम के गेंदबाज राजदेव, अभिनव, रितेश मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए। मैच में अंपायरिंग मोहम्मद अहमद खां वव रफीकुल अंसारी ने की। जिला क्रीड़ाधिकारी कर्मवीर सिंह, क्रिकेट कोच अमिताभ पान मौजूद रहे। स्कोरिंग अमित सक्सेना ने की।
[ad_2]
Source link