[ad_1]
फर्रुखाबाद। डॉक्टर ने धोखाधड़ी कर फर्जी प्रपत्र तैयार कर अधिशासी अभियंता से मिलकर बिजली कनेक्शन करवा लिया। महिला ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दायर की है।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव आरमपुर निवासी रेखा शर्मा ने सीजेएम कोर्ट में बिजली वितरण खंड भोलेपुर के अधिशासी अभियंता व डॉ. अमित कुमार के खिलाफ अर्जी दायर की है। इसमें बताया कि ससुर रामसेवक ने 13 सितंबर 2008 को अमित कुमार को मकान में बनी दुकान किराये पर दी थी। अमित कुमार ने फर्जी अनुबंध पत्र तैयार कर बिजली विभाग से कनेक्शन करवा लिया। अमित ने बिजली का बिल नहीं जमा किया। विभाग ने 1.96 लाख का बिल वसूली नोटिस भेजा है। अमित ने विभाग में शीघ्र बिल जमा करने की बात कही। इसके बाद अमित वर्ष 2012 में बिजली मीटर उखाड़कर व दुकान खाली कर चले गए। अमित मोहम्मदाबाद सीएचसी पर संविदा डॉक्टर हैं। धोखाधड़ी के मामले में थाना व एसपी को प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट ने इस मामले में एसओ मऊदरवाजा से आख्या मांगी है।
[ad_2]
Source link