[ad_1]
श्मशान पहुंचने पर गला कटा देख पंडित को हुआ शक, पुलिस को दी जानकारी
पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। पंजाबी बाग इलाके में शराब पीने की आदत और प्रताड़ना से परेशान होकर सिविल डिफेंस में कार्यरत युवक ने अपने पिता की सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पहुंच गया, लेकिन वहां के पंडित की सतर्कता से वह सलाखों के पीछे पहुंच गया। गला कटा हुआ देख पुजारी ने उससे पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुजारी ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के सामने आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी की पहचान रिंकू यादव (21) के रूप में हुई है। वह पिता सतीश यादव (51) एक भाई और दो बहनों के साथ मादीपुर इलाके में रहता है। वह सिविल डिफेंस में काम करता है और पिछले दो माह से उसे ड्यूटी नहीं मिली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12 अक्तूबर को पश्चिम पुरी श्मशान घाट के प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि एक व्यक्ति अपने पिता का अंतिम संस्कार करने आया है। मरने वाले का गला और हाथ रेता हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को देखा, उसका गला और हाथ रेता हुआ था। मरने वाले की पहचान मादीपुर गांव निवासी सतीश यादव के रूप में हुई। पुलिस ने शव को लेकर आने वाले युवक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने रिंकू से पूछताछ की तो उसने बताया कि मां का साल 2019 में देहांत हो गया। उसके पिता शराब पीने के आदी थे। शराब पीने के बाद वह बहनों और परिवार के अन्य लोगों को प्रताड़ित करते थे। उनकी इस आदत से वह काफी परेशान रहता था। 12 अक्तूबर की सुबह पिता शराब पीकर आए और परिवार वालों के साथ गाली गलौज और मारपीट करने लगे। गुस्से में वह उनके हाथ को पकड़कर कमरे में ले गया और सर्जिकल ब्लेड से गले पर हमला कर दिया।
[ad_2]
Source link