[ad_1]

Thieves wearing masks stole three motorcycles

भैरो खुर्द में चोरी की गई मोटर । स्रोत – ग्रामीण

कलीनगर। चोरों ने मंगलवार की रात भैरों खुर्द गांव की सीमा में नकब लगाकर सिंचाई के लिए लगी तीन मोटरें चुरा लीं। इसकी शिकायत माधोटांडा पुलिस से की गई है।

माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव भैरों खुर्द निवासी गुरजीत सिंह, जगजीत सिंह व टोनी सिंह ने बताया कि उनके खेत गांव की सीमा में हैं। फसलों की सिंचाई के लिए उन्होंने अपनी-अपनी मोटरें लगा रखी हैं। मंगलवार रात चोरों ने एक-एक कर कमरे में नकब लगाकर तीनों मोटरें चुरा लीं। बुधवार सुबह खेत पर पहुंचने पर दीवार टूटी देखी तो चोरी की बात पता चली। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। क्षेत्रीय किसान नेता रंजीत सिंह का कहना है कि मोटर चोरी की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी है। संवाद

[ad_2]

Source link