[ad_1]

बीसलपुर में विघायक विवेक वर्मा से वार्ता करते मृतक के परिजन । संवाद
बीसलपुर। मोहल्ला पटेल नगर में करंट लगने से मरे विद्युतकर्मी के घरवालों ने शव घर के बाहर रखकर कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब वे लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। उप जिलाधिकारी द्वारा मांगें पूरी किए जाने के आश्वासन पर घरवालों ने अंतिम संस्कार किया। मोहल्ला पटेल नगर निवासी नत्थूलाल ने बताया कि उनका पुत्र पन्नालाल (30) विद्युत केंद्र में संविदा कर्मी था। नौ अक्टूबर की देर रात विद्युत केंद्र के द्वार पर ट्रांसफार्मर से छू जाने पर उसे करंट लग गया था और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करiने के बाद मंगलवार देर शाम शव घरवालों को सौंप दिया।
घर वालों ने शव घर के सामने रखा और ऐलान कर दिया कि जब तक उचित मुआवजा नहीं मिलेगा और दोषियों के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई जाएगी तब तक वे लोग शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस बीच मौके पर काफी भीड़ लग गई थी। मोहल्ले के बहुत लोग आ गए थे। जानकारी होते ही भाजपा विधायक विवेक वर्मा, उप जिलाधिकारी सचिन राजपूत, पावर कारपोरेशन के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार और विद्युत खंड अधिकारी आर्यन गुप्ता मौके पर पहुंच गए। विधायक और अधिकारियों ने घरवालों से वार्ता की। उप जिलाधिकारी ने घरवालों को उनकी मांगें पूरी करने का हर संभव आश्वासन दिया। उसके बाद घरवाले सहमत हो गए और उन्होंने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
[ad_2]
Source link