[ad_1]
पूरनपुर। बाइक से घर लौट रहे गांव अमरैया गौंटिया निवासी रवि (19) की किसी वाहन की टक्कर से मौत हो गई। हादसा गांव रघुनापुर के पास हुआ। इसके अलावा असम हाईवे के मोहनापुर चौराहा के समीप अधेड़ का शव बरामद हुआ है। उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मंगलवार की शाम को रवि नगर से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। खटीमा हाईवे पर गांव रघुनाथपुर के समीप किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रवि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। करीब डेढ़ साल पहले रवि के पिता हुकुम सिंह की भी हादसे में मौत हो चुकी है। रवि की दो बहनों में गंगा देवी और सुनीता की शादी हो चुकी है। सुनीता का भी कुछ महीने पहले निधन हो गया था। रवि इकलौता पुत्र और घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। रवि की मौत से उसकी मां गुड्डी देवी का रो- रोकर बुरा हाल है।
इसके अलावा बुधवार की सुबह असम हाईवे के मोहनापुर चौराहा के समीप एक अधेड़ (55) का शव मिला है। किसी वाहन की टक्कर से उसकी मौत की आशंका है। अधेड़ नीले रंग की शर्ट, पीले रंग का अंडरवियर पहने था। उसके गले में मालाएं पड़ी थीं। कोतवाल प्रवीण कुमार ने बताया कि अधेड़ की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। रवि और अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link