[ad_1]

बीसलपुर। थाना करेली के गांव तिरछी में मामूली विवाद में कुछ लोगों ने दो भाइयों को पीटा फिर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। फायर मिस हो जाने से वह बाल-बाल बच गए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

थाना करेली के गांव तिलछी निवासी पंकज कुमार ने बताया कि उनके खेत के पड़ोस में रईस अहमद का खेत है। रईस अहमद ने मंगलवार की शाम उनके खेत की मेड़ पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ उखाड़ दिए थे। इसका उनके भाई अनिल ने विरोध किया था। इस बात को लेकर खेत पर दोनों में कुछ कहासुनी हो गई।

रईस अहमद ने अपने घर के कुछ लोगों को लेकर उनके दरवाजे पर आकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर उन लोगों ने पंकज और अनिल को मारा पीटा। जाति सूचक शब्द कहे। जान से मारने के लिए अनिल पर तमंचे से फायर किया। फायर मिस हो जाने से अनिल बाल- बाल बच गया। थाना प्रभारी जगदीप मलिक ने बताया कि पंकज की तहरीर पर बलवा, मारपीट, गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने और दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत गांव के रईस, तौफीक, लईक, तस्दीक, आजाद और राजीव खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

[ad_2]

Source link