[ad_1]

बिलसंडा के डाकघर में पोस्टमास्टर से जानकारी करती पुलिस । संवाद
बिलसंडा। पोस्ट ऑफिस में एक महिला एजेंट ने पोस्टमास्टर पर 50 हजार रुपये गायब करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी आ गए। पुलिस देर शाम तक मामले की पड़ताल में लगी रही।
कस्बा निवासी निवासी मंजुल लता गुप्ता नगर के डाकघर में एजेंट का कार्य करती हैं। बुधवार को वह अपने बेटे विनीत के साथ डाकघर पहुंचीं और पोस्टमास्टर को 2,16,000 रुपये जमा करने के लिए दिए। कुछ देर बाद पोस्टमास्टर ने बताया कि कैश में पचास हजार रुपये कम हैं। मंजुल लता गुप्ता चौक गईं। उन्होंने पोस्ट मास्टर पर रुपये गायब करने का आरोप लगाया। कुछ देर बाद उनके पति संजीव गुप्ता भी डाकघर पहुंच गए।
पोस्टमास्टर और संजीव गुप्ता के बीच काफी गर्मागर्मी हुई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामला शांत न होने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अवनीश जायसवाल अपने अन्य साथियों के साथ डाकघर पहुंच गए और निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे। जांच के दौरान रुपयों को दोबारा गिना गया। तब भी 50 हजार रुपये कम ही निकले।
मेरे संज्ञान में मामला आया है। मैंने स्वयं पहुंचकर मामले की जांच की है। अभी जांच जारी है। – अभिषेक रस्तोगी, डाक निरीक्षक, पीलीभीत
ऋण स्वीकृत न होने पर देंगे धरना
बिलसंडा। भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष संत कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में विनीता देवी का डेरी खोलने के लिए ऋण स्वीकृत कराया हुआ था, जिसका उन्हें अब तक भुगतान नहीं मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अगर 16 अक्टूबर तक भुगतान न मिला तो वह धरना देने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर महेंद्र कुमार, वीरपाल, रामपाल समेत कई लोग मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Source link