[ad_1]

शपथ दिलाते अधिकारी । स्रोत – कृषि विभाग
पीलीभीत। पराली प्रबंधन को लेकर किसानों में अब जागरूकता बढ़ रही है। ऐसे में किसानों ने शपथ ली कि अब हम पराली नहीं जाएंगे। साथ ही अगर कोई किसान पराली जलाने की तैयारी कर रहा है तो उसको भी मना करेंगे।
बुधवार की शाम उप कृषि निदेशक संतोष कुमार ने अमरिया क्षेत्र के गांव डांग में पराली प्रबंधन को लेकर चौपाल कर किसानों को पराली से होने वाले नुकसान गिनाए। साथ ही पराली न जलाने की शपथ दिलाई। इसके बाद वह पूरनपुर क्षेत्र के पचपेड़ा प्रहलादपुर में पराली प्रबंधन को लेकर रात्रि चौपाल की। डीडी कृषि ने कंबाइन संचालकों से कहा कि फसल की कटाई के दौरान एसएमएस (सुपरस्टर मैनेजर सिस्टम) जरूर लगाएं। संवाद
तैनात रहे कर्मी फिर भी जला दी पराली
पीलीभीत। सेटेलाइट से मिली जानकारी में गांव सुन्दरपुर, पूरनपुर, पिपरिया मझरा, लालपुर, माधोटांडा, कुरैइया कलां, गुलडिया मुस्तकिल बलकरनपुर, बरहनी, कटैइया पंडरी, मधौपुर खुर्द, माधोटांडा एवं सद्दरपुर में पराली जलाने की घटना सामने आई है। इन गांवों में कृषि विभाग के छह कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। इसके बाद भी पराली जलाने की घटना हो गई। इससे कर्मियों की लापरवाही पर उप कृषि निदेशक ने चेतावनी दी है। कहा कि दोबारा ऐसा होने पर अनुशासनिक कार्रवाई होगी। संवाद
[ad_2]
Source link