[ad_1]

पीलीभीत। बिलसंडा ब्लॉक के गांव फिरसाह चुर्राह में प्रधान पर दो बार ग्रामीणों को शौचालय का लाभ देने की शिकायत की गई थी। जांच में एडीओ ने की ओर से ठोस साक्ष्य न देने का आरोप लगाते हुए अब फिर से डीएम से शिकायत की गई। डीएम ने अब डीपीआरओ को खुद जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने डीएम को दिए पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में जिन लाभार्थियों को वर्ष 2014-15 और 2018-19 में शौचालय मिले थे। वर्तमान में ग्राम प्रधान ने उन्हीं लाभार्थियों को दोबारा से शौचालय का धन आवंटित करा दिया। ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय पति-पत्नी दोनों को दे दिया गया। मौके पर निर्माण कार्य भी नहीं मिला।

आरोप है कि शौचालय के लिए आवंटित धन प्रधान ने दंपति से ले लिया। पत्र में कहा गया है कि 4 सितंबर को इस बाबत शिकायत की गई थी। इसकी जांच एडीओ पंचायत को सौंपी गई थी। आरोप है कि एडीओ पंचायत ने प्रधान से मिलकर मामले को दबाने की कोशिश की है और मौके पर मात्र तीन शौचालय डबल दिखाकर रिपोर्ट दी गई। मामले में एडीओ की भूमिका संदिग्ध बताते हुए किसी अन्य से दोबारा जांच कराए जाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जांच से असंतुष्ट ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पूरनपुर। हजारा थाना के गांव सिद्धनगर में शौचालय निर्माण में घपलेबाजी की शिकायत पर बुधवार को एडीओ (पंचायत) अजय देवल ने पहुंचकर जांच की। जांच से असंतुष्ट लोगों ने एडीओ के जाने के बाद एडीओ के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जांच में भी लीपापोती की गई। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पूरे मामले की शिकायत डीएम से की जाएगी। साथ ही शीघ्र तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया जाएगा। संवाद

[ad_2]

Source link