[ad_1]
पीलीभीत। जनपद के 2027 शिक्षकों को जल्द ही टेबलेट मिलेंगे, जिनकी मदद से वह स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, मिड-डे मील, पाठ्य पुस्तक वितरण, पत्र व्यवहार, रखरखाव आदि की गतिविधियों की रिपोर्ट सीधे शासन को भेज सकेंगे। लर्निंग रिसोर्स पैकेज के तहत प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को टेबलेट्स दिए जाएंगे।
जनपद के जिन शिक्षकों को टेबलेट्स दिए जाने हैं, उनका चयन पहले ही हो चुका है। यह टेबलेट स्कूल के प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षकों को दिए जाएंगे। वैसे तो जनपद में काफी संख्या में शिक्षक हैं, लेकिन पहले चरण में 2027 शिक्षकों को ही टेबलेट दिए जाने की व्यवस्था की गई है। शेष शिक्षकों को दूसरे और तीसरे चरण में मिलेंगे।
टेबलेट वितरण को लेकर शिक्षा विभाग की राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद की ओर से बीएसए को पत्र जारी कर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के 2027 शिक्षकों को टेबलेट्स दिए जाएंगे। शासन से जल्द ही टेबलेट्स विभाग को प्राप्त हो जाएंगे, इसके बाद विभाग संबंधित शिक्षकों को उनका वितरण किया जाएगा।
[ad_2]
Source link