[ad_1]
फर्रुखाबाद। गंगा की कटरी में क्रिकेट सट्टा लगवाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जांच के बाद सिविल लाइन चौकी इंचार्ज ने सुधीर सहित 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
फतेहगढ़ कोतवाली की चौकी इंचार्ज सिविल लाइन रक्षा सिंह ने मोहल्ला सिविल लाइन मड़ैया निवासी सुधीर दिवाकर, विपिन, अमरनाथ, मोहल्ला ग्वालटोली निवासी पारो उर्फ आशीष उर्फ पारूल, मोहल्ला पुलमंडी निवासी सचिन व 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसमें आरोप लगाया कि 10 अक्तूबर को वह क्षेत्र में मुकदमे की विवेचना के संबंध में गई थी।
उसी दौरान सोशल मीडिया पर कटरी में क्रिकेट का सट्टा लगवाते हुए 16 लोगों का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो की जांच में पांच नामजद लोगों की पहचान कर ली गई। अन्य की पहचान कराने का प्रयास किया जा रह है। रक्षा सिंह ने बताया कि सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link