[ad_1]

अमृतपुर। गांव भुवनपुर में गुरुवार को कोटेदार चयन के लिए पुलिस की मौजूदगी में चुनाव कराया गया। 139 वोट अधिक मिलने से रोहित का कोटेदार के लिए चयन कर लिया गया।

थाना क्षेत्र के गांव भुवनपुर में सरकारी राशन की दुकान सगुना देवी के नाम थी। कोटेदार दूसरे जिले में रहने लगी थीं। इससे दुकान का अनुबंधपत्र निरस्त कर दिया गया था। गुरुवार को बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, सचिव यशकांत ने कोटेदार चयन के लिए चुनाव की कार्रवाई शुरू की। सीओ रवींद्र राय, थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी, राजेपुर थानाध्यक्ष दिवाकर सरोज भीड़ को नियंत्रित करने में मुस्तैद रहे। पांच ग्रामीणों ने दावा किया। बाद में रोहित व अनुज कुमार ही चुनाव मैदान में रह गए। ग्रामीणों की लाइन लगवा कर गिनती शुरू की गई। इसमें रोहित कुमार को 448 वोट मिले। अनुज कुमार को 309 लोगों का समर्थन मिला। एडीओ अजीत पाठक ने बताया कि 139 वोट अधिक होने से रोहित के पक्ष में राशन की दुकान का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। इस दौरान प्रधान पंचम सिंह, सचिव शिवसिंह, अशोक कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे है।

[ad_2]

Source link