[ad_1]

दो सौ से अधिक ट्रेनें प्रभावित, 31 निरस्त, 95 परिवर्तित मार्ग से चलीं तो कई आंशिक रूप से हुईं निरस्त

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हुई नार्थ-ईस्ट ट्रेन की वजह से उस रूट पर चलने वाली ट्रेनें भी बेपटरी हो गई हैं। पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई कोच पटरी से नहीं हटाई जा सके। इस वजह से करीब 200 ट्रेनें प्रभावित हुईं। इनमें 31 से अधिक ट्रेनें निरस्त कर दी गईं वहीं 95 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया। आंशिक रूप से 5 ट्रेनें प्रभावित हुईं और 2 ट्रेन परिवर्तित समय से चली। रेलवे का कहना है कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके, इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।

नार्थ ईस्ट ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से दिल्ली से संचालित होने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। ट्रेन संख्या 13209 पटना-पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल, ट्रेन संख्या 15125 वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15126 पटना-वाराणसी जनशताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03289 वाराणसी-पटना स्पेशल, ट्रेन संख्या 12487 जोगबनी-आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22563 जयनगर-उदयपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 19481 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त कर दी गई। इसके अलावा ट्रेन संख्या 12506 आनंद विहार-कामाख्या, ट्रेन संख्या 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20801 मगध एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12309 पटना-गया राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12367 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22405 भागलपुर-आनंद विहार, ट्रेन संख्या 12368 आनंद विहार-भागलपुर, ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, ट्रेन संख्या 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर टर्मिनल, ट्रेन संख्या 12236 आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12304 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12392 नई दिल्ली-राजगीर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलीं।

[ad_2]

Source link