[ad_1]
वसुधैव कुटुंबकम-यूनाइटेड बाई ट्रेड होगी थीम
बिहार, झारखंड, केरल होंगे पार्टनर राज्य
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली।
प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व कन्वेंशन सेंटर के नवनिर्मित हॉल में 14-27 नवंबर को 42वां भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (ट्रेड फेयर) आयोजित होगा। इस बार का ट्रेड फेयर विश्व व्यापार का बाजार होगा। भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने इसकी थीम वसुधैव कुटुंबकम – यूनाइटेड बाई ट्रेड सुनिश्चित की है। इसमें दुनिया के अत्याधुनिक सामान लॉन्च किए जाएंगे। बृहस्पतिवार को आईटीपीओ ने मेले का ब्रोशर जारी किया और बताया कि देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इस मेगा आयोजन में भाग लेंगे। इसमें जी-20 समूह के कई देश शामिल रहेंगे और भारत के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का जश्न मनाएंगे।
ट्रेड फेयर बी2बी और बी2सी होगा। इसमें दुनियाभर के व्यवसायी एक दूसरे से मिलेंगे और उद्योग को लेकर आपस में समझौते करेंगे। नए व्यवसाय, स्टार्टअप को जगह मिलेगी, लघु व कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ताओं द्वारा बनाए जा रहे सामानों को मेले में विश्व मंच मिलेगा। आम लोगों के लिए ट्रेड फेयर ढेरों सौगात लेकर आएगा। क्योंकि हर साल दिल्ली व पास के दूसरे शहरों जैसे कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत तक के लोग ट्रेड फेयर का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ट्रेड फेयर में व्यावसायिक, सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक आयामों की व्यापक श्रृंखला पेश होगी। आईटीपीओ ने प्रदर्शकों व व्यापारियों को विभिन्न ऑफर्स के साथ हॉल बुकिंग के लिए आमंत्रित किया है। हाल ही में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम भी वसुधैव कुटुंबकम थी, जिसका अर्थ पृथ्वी एक परिवार है। ट्रेड फेयर की थीम भी वसुधैव कुटुंबकम – यूनाइटेड बाई ट्रेड रखी गई है।
14-18 नवंबर होंगे बिजनेस डेज
ट्रेड फेयर के पहले पांच दिन बिजनेस डेज होंगे। ये पांच दिन आम लोग मेले में एंट्री नहीं पाएंगे, केवल व्यापारी वर्ग इसमें हिस्सा लेंगे। 19-27 तक आम लोगों के लिए मेला खुला होगा। सुबह 10 से शाम 7.30 बजे तक मेला चलेगा। प्रदर्शकों को सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक एंट्री मिलेगी, जबकि आम लोगों को सुबह 10 बजे से शाम को 5.30 बजे तक एंट्री मिलेगी। भैरो रोड की ओर गेट नंबर 1, 4 से व मथुरा रोड की ओर गेट नंबर 6, 10 से एंट्री मिलेगी।
बुजुर्गों व दिव्यांगों को फ्री एंट्री
बुजुर्गों व दिव्यांगों को ट्रेड फेयर में फ्री एंट्री मिलेगी। बिजनेस डेज में 1800 रुपये की टिकट मिलेगी। वीकेंड व कैलेंडर अवकाश के दिन 150 रुपये की टिकट होगी, सामान्य दिन 80 रुपये की टिकट होगी, बच्चों की वीकेंड व कैलेंडर अवकाश के दिन 60 रुपये की टिकट होगी, सामान्य दिन 40 रुपये की टिकट होगी।
[ad_2]
Source link