[ad_1]

AQI crosses 200 in Delhi most polluted after Greater Noida

आंनद विहार इलाके में पानी का छिड़काव करते कर्मी।
– फोटो : विवेक निगम/अमर उजाला

विस्तार


राजधानी में हवाओं की दिशा बदलने से एक बार फिर हवा खराब श्रेणी में पहुंच गई है। बृहस्पतिवार को हवा इस माह में सबसे प्रदूषित दर्ज की गई। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 220 दर्ज किया गया। बुधवार के मुकाबले 27 सूचकांक अधिक रहा। रविवार से मिल रही राहत के बाद बृहस्पतिवार को हवा खराब श्रेणी में रही। वहीं, बवाना में एक्यूआई 309 दर्ज किया गया, जोकि गंभीर श्रेणी में रहा। 

इसी तरह आनंद विहार, दिलशाद गार्डन, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, न्यू मोती बाग, बवाना, जहांगीरपुरी समेत कई इलाकों में एक्यूआई 200 के पार दर्ज किया गया। दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहले चरण की बंदिशें लागू हैं। वायु प्रदूषण का संकट धीरे-धीरे गहराता जा रहा है। जैसे-जैसे हवा में नमी के स्तर पर वृद्धि हो रही है, वैसे ही हवा में प्रदूषण कण और संघन हो रहे हैं।

[ad_2]

Source link