[ad_1]

MP Varun Gandhi attack on government Two Hindustan one for rich and other for poor in pilibhit

सांसद वरुण गांधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मंगलवार को एक दिवसीय जनपद दौरे पर आए सांसद वरुण गांधी ने बरखेड़ा ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों में फिर सरकार पर तंज कसा। वरुण ने कहा कि हम एक ऐसे हिंदुस्तान में हैं जिसमें अमीर और गरीब की जिंदगी बराबर नहीं है। 

हम अपने ही देश में दो अलग-अलग हिंदुस्तान देख रहे हैं। एक हिंदुस्तान ऐसा है जिसमें गरीब आदमी को घोर तपस्या करने के बाद भी न्याय नहीं मिलता और एक हिंदुस्तान ऐसा है जिसमें अमीरों के सपने आराम से पूरे होते हैं। बोले-इन दो हिंदुस्तान के बीच में एक समानता लाने के लिए वह राजनीति में आए हैं।

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि एक समय था जब राजनीति को पुण्य का कार्य माना जाता था। जहां लोग सोचते थे कि जो राजनीति में आए हैं वे हमें बचाने आए हैं लेकिन आज स्थिति यह है कि लोग नेताओं को शक की निगाह से देखते हैं।

सांसद ने कहा कि वह दिखावे की राजनीति नहीं करते। वह सकारात्मक मुद्दों और उसूलों पर आधारित देश सेवा के लिए राजनीति करते हैं। उनकी राजनीति भ्रष्टाचार, अत्याचार और भेदभाव के खिलाफ है।

[ad_2]

Source link