[ad_1]

पीलीभीत। एसपी अतुल कुमार शर्मा ने जिले के पांच थानों में तैनात इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया है। गैर जनपद तबादला हुए इंस्पेक्टरों को लाइन में भेज दिया गया है। इसके अलावा जहानाबाद में तैनात दो दरोगाओं को अनुशासनहीनता के चलते लाइन में भेजा है।

सोमवार की रात एसपी ने तबादला सूची जारी की। इसमें कोतवाली पूरनपुर के प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह, न्यूरिया एसओ उदयवीर सिंह, दियोरिया कोतवाल जवाहर लाल वर्मा, सेहरामऊ उत्तरी इंस्पेक्टर मदन मोहन चतुर्वेदी, इंस्पेक्टर घुंघचाई रामसेवक का गैर जनपद तबादला हो जाने के कारण लाइन भेज दिया। इनके स्थान पर पूरनपुर में प्रवीण कुमार, न्यूरिया में प्रदीप कुमार विश्नोई, दियोरिया कला कोतवाली में मृदुल कांत शुक्ला, सेहरामऊ उत्तरी थाने में प्रकाश सिंह और घुंघचाई थाने का चार्ज कपिल सिंह को दिया।

अनुशासनहीनता में दो दरोगा लाइन हाजिर

जहानाबाद में तैनात दो दरोगा का स्टाफ के प्रति व्यवहार सही न होने पर एसपी ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज तोमर और उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।

[ad_2]

Source link